प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली में 'स्टार्टअप इंडिया' पहल के एक दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे...इसकी जानकारी गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है..पीएमओ के एक बयान के मुताबिक, "इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भारत के सक्रिय और तेजी से बढ़ते स्टार्टअप जगत से जुड़े लोगों से बातचीत करेंगे। कुछ चुने हुए स्टार्टअप प्रतिनिधि अपने स्टार्टअप सफर के अनुभव साझा करेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर लोगों को संबोधित भी करेंगे, पीएमओ के मुताबिक स्टार्टअप ने संस्थागत तंत्र को मजबूत किया है, साथ ही ऐसा माहौल तैयार किया है जिससे स्टार्टअप्स देश और विदेश में आगे बढ़ सकें।"<br /><br /><br />#NationalStartupDay, #NationalStartupDayNews, #PMModiNationalStartupDay, #StartupIndiainitiative, #StartupIndiaProgram, #PMModi, #NarendraModi
